काशीपुर, मई 9 -- काशीपुर, संवाददाता। पैगा चौकी पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दो लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। गुरुवार की रात पैगा निवासी अतरेश पत्नी प्रीतम सिंह पैगा चौकी पहुंची। कहा कि उसकी दुकान पर गांव के ही तीन लोग आए और उधार में कोल्डड्रिंक मांगने लगे। मना करने पर तीनों ने उस पर उसके पति पर लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस एक आरोपी को पूछताछ के लिए पकड़ कर चौकी ले आई। आरोप है कि जिसके बाद दूसरे पक्ष की एक महिला समेत 12 से 13 लोग चौकी आ गए। पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया। पैगा चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट ने बत...