फिरोजाबाद, अक्टूबर 7 -- जीके कंपनी के दो करोड़ लूटने के मुख्य आरोपी के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कई थानों की पुलिस के साए में हुआ। एक्सरे में एक गोली लगने की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों के पैनल के साथ पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। उसका शव लेने के लिए अलीगढ़ से पिता, चाचा और बहनोई आए थे। शाम पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में 30 सितंबर सुबह हाईवे पर गुजरात की जीके कंपनी की कार से बदमाश दो करोड़ रुपये की धनराशि लूटकर फरार हो गए थे। शनिवार को पुलिस ने अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव अरनी निवासी गैंग सरगना नरेश पुत्र भूरी सिंह सहित छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि लूट की कुछ धनराशि हाईवे किनारे झाड़ियों में छिपा दी है। रविवार की सुबह मक्खनपुर थाना ...