बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। चार दिन पहले ई रिक्शा पर लैपटॉप व अन्य अभिलेख एक व्यक्ति भूल गया था। यातायात पुलिस के सहयोग से पीड़ित को उसका चोरी हुआ सामान मिला गया। लखनऊ के मटियारी चौराहा निवासी कौशल मौर्या चार जून को बाराबंकी आए थे। उनके पास बैग में लैपटॉप व अन्य अभिलेख मौजूद थे। वह पटेल तिराहा पर ई रिक्शा से उतरे थे और ई रिक्शा पर ही बैग भूल गए। इसके बाद से वह बैग की तलाश में इधर उधर भटकते रहे। इसी दौरान उन्होंने यातायात प्रभारी रामयतन यादव से मुलाकात की। जांच पड़ताल के दौरान ई रिक्शा ट्रेस हो गया। यह ई रिक्शा लखनऊ का था। श्री यादव के निर्देश पर पीड़ित ने ऑन लाइन एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद बीबीडी थाना पुलिस ने पीड़ित का सहयोग किया। श्री यादव ने ई रिक्शा चालक को बुलाया। पीड़ित ने चार ई रिक्शा चालकों को नहीं पहचाना। पांचवें चालक को बुलाया गया। ...