गया, अक्टूबर 10 -- जिला परिवहन विभाग में तैनात बीएमएस (बिहार मोटर सेवा) के सिपाहियों ने बिहार पुलिस के समान वेतन-भत्ता और सुविधाएं देने की मांग सरकार से की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव को पत्र लिखा गया है। बीएमएस सिपाहियों ने बताया कि गया जी सहित बिहार राज्य में करीब 347 बीएमएस सिपाही कार्यरत हैं। इन्हें सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालने का काम परिवहन विभाग के माध्यम से मिला है। डीटीओ कार्यालय में कार्यरत बीएमएस सिपाहियों का कहना है कि वर्ष 2019 की नियमावली के तहत बहाली हुई थी। उन्होंने बताया कि बीएमएस सिपाहियों के लिए पे-लेवल 2 निर्धारित है, जबकि बिहार पुलिस, अग्नि व कारा सिपाहियों को पे-लेवल 3 का लाभ मिलता है। बीएमएस सिपाहियों का कहना है कि असॉल्ट हथियारों के उपयोग का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं...