प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढाढर गांव में बिजली का काम करने के दौरान बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से बुधवार देरशाम मौत हो गई थी। गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के समझाने के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार को तैयार हो गए। पट्टी क्षेत्र के सिरनाथपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू पाल पुत्र अशोक कुमार पाल ढाढर गांव निवासी पंकज के आमापुर स्थित लाइट हाउस पर काम कर रहा था। बुधवार को उन्हीं के घर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम चल रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे पोस्टमार्टम के बाद शव घर...