गौरीगंज, जनवरी 28 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता बीती रात कोतवाली पुलिस की एक टीम को स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति द्वारा खुलेआम ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों पर रौब गालिब करने और वाहन चालकों से चेकिंग के नाम पर धन उगाही का प्रयास करने की सूचना मुखबिर से मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब उस वर्दीधारी से सवाल जवाब किया तो उसके संदिग्ध होने का अंदेशा हुआ। जिस पर पुलिस टीम ने जालसाज युवक को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की रात एसआई राजेश कुमार दीक्षित पुलिस कर्मियों के साथ कस्बा के काशीराम कालोनी के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी समय जरिये मुखबिर उन्हें एक संदिग्ध वर्दी धारी युवक के रेलवे स्टेशन के पास मौजूद होने की सूचना मिली। ट्रेन से उतरने वा...