बिजनौर, अगस्त 25 -- नगीना। थाना क्षेत्र के ग्राम भूरापुर में युवाओं के बीच कहासुनी होने पर देर रात थाना नगीना पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। मामले में दोनों पक्षों का कहना है कि वे लोग रात में ही थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि उनमें समझौता हो गया है। सोमवार सुबह तक युवक को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना शुरू कर दिया। भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी बलजीत सिंह, राहुल चौधरी आदि का आरोप है कि पुलिस ने कार्तिक पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम धीमारेहड़ी को रविवार आधी रात अर्धनग्न अवस्था में हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे सोमवार तक भी नहीं छोड़ा, जबकि दोनों पक्ष आपसी समझौते की बात बता चुके हैं। सोमवार देरशाम तक थाना परिसर में धरना जारी था। उधर सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ...