छपरा, फरवरी 15 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में हत्या, लूट, पाक्सो एवं दहेज हत्या के 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष के निर्देश पर सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने असामाजिक तत्वों,अपराधकर्मियों, शराब सेवन-बिक्री, भंडारण पर पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की है। इस अभियान में कुल 23 आरोपितों में शराब कारोबार में तीन,शराब सेवन में एक वारंट में तीन, पाक्सो में एक दहेज हत्या में एक, हत्या का प्रयास एक एवं एससी/एसटी में छह आरोपितों को किया गया है। वहीं जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टि से कुल 84 वाहन से 2,01,000 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला में एक ट्रक चारपहिया वाहन एक बरामद किया। वहीं...