हापुड़, मई 30 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सिखेड़ा रजवाहे के पास सूटकेस में मिले युवती के शव की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पुलिस के लिए सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं है। मृतका का शव करीब पांच-छह दिन पुराना होने के कारण कीड़ों ने बुरी तरह क्षत विक्षप्त कर दिया है। इस कारण पहचान कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करीब छह माह पहले भी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बाईपास के किनारे भी एक युवती का शव सूटकेस में मिला था। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं पुलिस ने मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है। इसेक साथ ही सर्विलांस और एसओजी की टीम भी कोतवाली पुलिस के साथ हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुट गई है। करीब छह माह पहले हापुड़ कोतवाली पुलिस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर ब...