गंगापार, सितम्बर 28 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। वीडियो वायरल होते ही बारा सर्किल की पुलिस हलाकान है किन्तु वीडियो में मौजूद युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो में एक युवक सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान दे रहा है। उसने पहले इसे अपने फेसबुक पेज पर डाला। उसके बाद व्हाट्सएप पर वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में वह युवक देश के मुख्यमंत्री और पुलिस को अपशब्द बोल रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन के हांथ पांव फूल गए हैं। एसीपी बारा ने तुरंत शंकरगढ़ पुलिस को सक्रिय कर दिया है क्योंकि वायरल वीडियो शंकरगढ़ के नारीबारी क्षेत्र का बताया जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। बताया गया कि वायरल वीडियो को उसने अपने फेसबुक अकाउंट से डिलीट भी कर दिया है फिर भी वायरल हो गय...