रामपुर, सितम्बर 22 -- रामपुर। गोरखपुर में हुए बवाल के बाद से फरार चल रहा जुबैर पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। इस प्रकरण में पांच आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद भी जुबैर पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गो-तस्कर जुबैर इस कार्य में आठ साल से शामिल है। लेकिन,उसका नाम एक साल पहले ही चर्चा में आया था,जब उसने पुलिस कर्मी पर हमला किया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। गोरखपुर में पशु तस्करों ने छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी थी। जिसके बाद बवाल हुआ था। बवाल में ग्रामीणों ने एक पिकअप को आग लगा दी थी। उस प्रकरण में रामपुर जिले के शहर कोतवाली के मुहल्ला घेर मर्दान खां का रहने वाले जुबैर का नाम सामने आया था। बाद में पुलिस ने इसके बारे में जांच की तो सामने आया कि वैसे तो आठ साल से पशु तस्करी कर रहा है ...