भदोही, मई 27 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के चौकीदार हत्याकांड कांड का खुलासा पुलिस के लिए अबूझ पहली बन गया है। दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ, सीसी कैमरों को खंगालने, आरोपितों पर ईनाम रखने के बाद भी पुलिस के हाथ आज तक खाली हैं। उधर, चार माह बाद भी हत्याकांड का खुलासा न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। बता दें कि औराई थाना क्षेत्र के कुनबीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय हीरालाल पटेल उक्त कालेज में चौकीदार थे। इसी साल 13 जनवरी की रात को उनका शव स्कूल के छत पर पाया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि हत्या से पहले चौकीदार और हत्यारों के बीच संघर्ष हुआ था। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और परिजनों को जल्द न्याय का आश्वासन दिया था। उसके बाद विपक्षी दलों के नेता...