मधुबनी, जून 19 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। कलेक्ट्रेट कैंपस में बुधवार को मो. शकील ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर अपने को आग लगाते इससे पहले ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लिया। बाद में उसे नगर थाना के हवाले कर दिया गया। नगर पुलिस मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई। शकील अरेर थाना क्षेत्र के नागदह बलाइन गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि पिछले 10 जून को अरेर चौक पर मो. शराफत, जाकिर, हबीब एवं इश्तियाक ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण कई टांके लगाए गए। अरेर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने पर एसपी के पास गुहार लगायी। एसपी के कहने पर अरेर पुलिस एफआईआर दर्ज कर लिया लेकिन अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई। उसने बताया कि न्याय नहीं मिलने के कारण आत्मदाह करने का निर्णय लि...