बरेली, अगस्त 12 -- लूट और छिनैती की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और रामपुर जिलों की जेलों से हाल ही में रिहा हुए 149 और पांच साल में इन वारदातों में शामिल 438 लुटेरों का सत्यापन कराया जा रहा है। घर-घर जाकर पुलिस उनकी लोकेशन, काम और जीवनशैली की जानकारी कर रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस अभियान में दो तरह के अपराधियों को शामिल किया गया है। पहली श्रेणी में 149 ऐसे अपराधी शामिल हैं, जिन्होंने बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शााहजहांपुर और रामपुर में लूट, छिनैती और डकैती की वारदातें की हैं। वहां से ये अपराधी जेल गए और जनवरी-जुलाई 2025 के बीच जमानत पाकर बाहर आ चुके हैं। दूसरी श्रेणी में 438 ऐसे अपराधियों को शामिल किया है, जिन्होंने पिछले पांच साल में जनपद में लूट, छिनैती जैसी वारद...