बरेली, नवम्बर 25 -- मादक पदार्थ तस्करों पर डीआईजी अजय साहनी के निर्देश पर एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी है। पिछले चार साल में बरेली रेंज के चारों जिलों में दर्ज हुए 2705 मुकदमों में जेल भेजे गए तीन हजार से ज्यादा मादक पदार्थ तस्कर पुलिस के रडार पर हैं। इन सभी का सत्यापन किया जा रहा है और तस्करी में संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। बरेली रेंज के चारों जिले बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत अफीम, स्मैक, चरस और गांजा जैसे अन्य मादक पदार्थ तस्करी के लिए कुख्यात हैं। बदायूं जनपद में अफीम की खेती होती है इसलिए वहां इसकी तस्करी ज्यादा है और बरेली में अफीम के साथ ही स्मैक की भी बड़े तादात में तस्करी होती है। इसको लेकर डीआईजी अजय साहनी ने रेंज के चारों जिलों के मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कराया है। इसमें चारों जिलों में...