हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिए डायल-112 सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह यूपी-112 द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त 07 नई पीआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक केडी शर्मा डायल 112 हाथरस व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह द्वारा बताया गया कि आमजन को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित डायल-112 सेवा प्रभावी रूप से कार्यरत है। यह सेवा 24 घंटे सातों दिन कार्यशील रहते हुए पुलिस, अग्निशमन, एम्बुलेंस एवं अन्य आपात सेवाओं को एक ही नंबर - 112 - के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। आम न...