आगरा, नवम्बर 16 -- सिकंदरा के रुनकता में नाई की दुकान पर बाल कटवा रहे युवक को पुलिस का पक्ष लेना भारी पड़ गया। आरोपितों ने एकजुट होकर युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की सोने की चेन और कुछ पैसे कहीं गिर गए। पीड़ित युवक के पिता नसीर खां निवासी साईंधाम कालोनी रुनकता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित नसीर खां ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम उनका बेटा शारूख खां बाजार में नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था। तभी एक व्यक्ति पुलिस के बारे में उल्टी सीधी बात कर रहा था। जिसे लेकर उनके बेटे और आरोपित में वाद विवाद हो गया। पीड़ित के बेटे ने पुलिस के लिए अपशब्द बोलने का विरोध किया। आरोप है कि आरोपित ने फोन कर अपने परिजनों और साथियों को बुला लिया। राजा, बाखर, फुरखान, खुन्नू, इमरान तथा आसिफ ने पीड़ित के बेटे को बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान सोने क...