श्रावस्ती, मई 10 -- श्रावस्ती। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों से जूझ रहे दंपत्तियों की काउंसलिंग की गई। शनिवार को पुलिस ने समझा बुझा कर दो जोड़ों को फिर से एक साथ रहने को राजी कर लिया। परामर्श केंद्र प्रभारी शिवसरन गौड़, महिला आरक्षी रिचा शुक्ला एवं अन्य परामर्शदाताओं की टीम ने दोनों पक्षों की बातों को संवेदनशीलता से सुना और बीच का सामंजस्य स्थापित कराया। इन प्रयासों के फलस्वरूप दोनों दंपत्तियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और मुस्कान के साथ केंद्र से विदा ली। जिसमें अजय कुमार यादव पुत्र राम धीरज निवासी ग्राम खनपुरवा थाना कोतवाली भिनगा व पत्नी सुनीता देवी पुत्री बच्छराज निवासी ग्राम खनपुरवा को फिर से एक साथ रहने को राजी किया। इसी तरह से राम मनोहर पुत्र राम हरक निवासी ग्राम मछरिहवा थाना कोतवाली भिनगा और उसकी पत्नी ननकाना ...