सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा, सहरसा के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्राओं से मुलाकात किया गया। उन्हें साइबर अपराध से बचाव, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त जीवन, महिला सशक्तिकरण, सामुदायिक पुलिसिंग और पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्र, छात्राओं को साईबर क्राइम, यातायात सुरक्षा, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचाव, सुरक्षित ड्राइविंग तथा पुलिस-जन सहयोग एवं सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व में जानकारी दिया गया। साथ ही थानास्तर पर संचालित महिला हेल्प डेस्क तथा आपातकालीन सहायता हेतु संचालित डायल-112 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...