बदायूं, जनवरी 12 -- बिसौली/इस्लामनगर, हिटी। नगर के सोमवार बाजार क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान संदिग्ध पंजाब नंबर की थार गाड़ी बरामद की गई। इस्लामनगर में टक्कर मारकर भाग रही गाड़ी का पुलिस ने जब पीछा तो उसमें सवार गाड़ी छोड़कर भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में मामला अवैध शराब तस्करी से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस्लामनगर क्षेत्र की ओर से आ रही थार गाड़ी पर रविवार को पुलिस की नजर पड़ते ही पीछा शुरू किया गया। इस्लामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश पाल सिंह पुलिस बल के साथ गाड़ी की रेकी कर रहे थे। जैसे ही थार इस्लामनगर से बिल्सी रोड की ओर मुड़ी, उघैती पुलिस को अलर्ट किया गया। इसके बाद थार सवार बिसौली की दिशा में भाग निकले। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिसौली...