अलीगढ़, नवम्बर 21 -- लोधा में प्रेमी जोड़े की तलाश में गुन्नौर पुलिस की दबिश n प्रेमिका के परिजनों ने होटल के बाहर जमकर किया हंगामा n लोधा पुलिस पर लगाया प्रेमी-प्रेमिका को सूचना देने का आरोप लोधा, संवाददाता। संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र की एक युवती को लोधा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक अपने साथ ले आया। युवती की लोकेशन लोधा क्षेत्र में मिलने पर गुरुवार को गुन्नौर पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर इलाके में तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस टीम को खेरेश्वर चौराहा स्थित एक होटल में दोनों के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल होटल पर दबिश दी, लेकिन इससे पहले कि टीम होटल पहुंचती, प्रेमी जोड़ा वहां से भाग निकला। सूत्रों के मुताबिक, युवती के परिजन सुबह से उसकी तलाश में पुलिस टीम के साथ थे। होटल के बाहर जब उन्हें पता चला कि दोनों कुछ देर पहले ही भा...