मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 17 -- यूपी के बरेली के बारादरी इलाके में पुलिस ने डोहरा रोड स्थित महेंद्रनगर कॉलोनी के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दरवाजे पर पुलिस के दस्तक देते ही फ्लैट के अंदर भगदड़ मच गई। फ्लैट के अंदर से भागने की कोशिश की आवाजें आने लगीं। छापेमारी के दौरान अंतत: पुलिस ने एक स्थानीय कॉलगर्ल समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पांच युवक शामिल हैं, जिनमें से एक आरोपी पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड में भी शामिल रह चुका है। मंगलवार देर रात सूचना मिलने पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी पुलिस और महिला सशक्तिकरण टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, जैसे ही वहां दस्तक दी गई अंदर अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद लोग भागने की कोशिश ...