गंगापार, सितम्बर 11 -- किसानों के हंगामे के दौरान पुलिस की निगहबानी में किसी तरह कोसड़ाकला साधन सहकारी समिति में यूरिया खाद का वितरण किया गया। खाद खत्म हो गयी, जिससे तमाम किसान मन मसोसकर बिना खाद लिये बैरंग वापस गये। मांडा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति कोसड़ाकला में बुधवार को खाद कम और किसानों की संख्या अधिक होने के कारण समिति संचालक धीरेंद्र सिंह ने हंगामे की आशंका को देखते हुए मांडा थाने के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह से पुलिस की मांग की थी। बुधवार को मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की मौत के वजह से पुलिस न मिल पाने से खाद का वितरण दोपहर 12 बजे ही बंद करना पड़ा, जिससे बुधवार को किसानों ने हंगामा भी किया था। किसानों के हंगामे की संभावना को देखते हुए गुरुवार सुबह नौ बजे ही कोसड़ाकला साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों के साथ समिति संचालक धीरेंद्र स...