प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- पुलिस परिवार के बच्चों ने शुक्रवार को सैनिकों के लिए राखियों के साथ देशभक्ति से भरे संदेश भेजा। रक्षाबंधन पर वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया गया। वामा सारथी अध्यक्ष डीजीपी की पत्नी मीनाक्षी सिंह, एडीजी प्रयागराज की पत्नी चेतना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस परिवार के बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियां, देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं, संदेश और कलाकृतियां भेजी। इस मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार की पत्नी दीपशिखा ने कहा ये राखियां केवल धागे नहीं, बल्कि पूरे देश के सैनिक भाइयों के लिए सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...