जहानाबाद, मई 17 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता टेहटा बाजार के काली स्थान मोहल्ला में छत से कूद जाने से सुबोध पासवान नामक एक युवक घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे विशेष इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह छत पर सोया हुआ था। तभी किसी ने कह दिया कि पुलिस आ रही है। इसके बाद पुलिस बचने के लिए वह छत से कूद गया। जिससे उसका पैर टूट गया। लोगों ने बताया कि उस पर वारंट निर्गत था। जिसके कारण वह सतर्क रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...