काशीपुर, फरवरी 26 -- काशीपुर, संवादाता। प्रॉपर्टी डीलर से 54.50 लाख रुपए हड़पने के मुख्य आरोपी कथित पत्रकार विकास गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रंगदारी की धारा का इजाफा किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। चामुंडा विहार कॉलोनी निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार अग्रवाल ने 17 फरवरी को एसएसपी को दी तहरीर में कहा था कि दिसंबर 2024 में मोहल्ला पटेलनगर निवासी पत्रकार विकास गुप्ता और कुंडेश्वरी निवासी पत्रकार लवप्रीत सिंह ने उससे कहा कि पुलिस तुम्हारे खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जैसी कार्रवाई करने जा रही है। अगर तुम एक करोड रुपए खर्च कर दो तो यह मामला निपट जाएगा। इसके बाद उसने अलग-अलग तिथियों में दोनों कथित पत्रकारों को करीब 54.50 लाख रुपए एवं दो प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी। तहरीर पर पुलिस ने दोनो...