मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशुनपुर जीवनारायण गांव में गुरुवार शाम मारपीट मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे आक्रोशित करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। उनलोगों का कहना था कि जांच के लिए पहुंची पुलिस ने महिला, बुजुर्ग और अन्य के साथ गाली-गलौज की। ग्रामीणों ने केस के आईओ अंकित कुमार के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, नीरज कुमार, बंसत सिंह, रंजन कुमार, शिवशंकर राय, श्याम कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह आदि ने बताया कि आईओ के साथ आई पुलिस ने लोगों का नाम पूछने के साथ ही गाली-गलौज करने लगी। ग्रामीणों ने थानेदार को बताया कि गांव के ही आशुतोष कुमार ने 27 अक्टूबर को छठ घाट पर अपने तीन अन्य सहयोगी के साथ जेनरेटर को बंद कर...