बिजनौर, मार्च 13 -- होली व रमजान का जुमा एक साथ होने के चलते पुलिस विशेष सर्तकता बरत रही है। पुलिस ने त्योहारों को शांतिपूर्वक संपंन कराने के लिए विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है। पुलिस के दंगा नियंत्रण ड्रिल से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। एसपी अभिषेक झा का कहना है कि कानून तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरूवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी संजीव वाजपेई के नेतृत्व में सभी सीओ व सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मचारियों ने दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल की। इस दौरान पुलिस बल ने आसू गैस के गोले छोड़े व भीड़ को तितर-बितर करने का अभ्यास किया। आंसू गैस के गोले छोड़े जाने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। जेल से कचहरी रोड स्थित दुकानदारों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। दुकानदारों की आंखों में आंसू बने रहे। रमजान का जुमा और होली एक साथ होने ...