बागेश्वर, जून 20 -- बागेश्वर। बागेश्वर जिले की पुलिस अब पहले से अधिक फिट दिखेगी। उन्हें फिट रखने के लिए पुलिस लाइन में हाईटैक जिम स्थापित हो गई है। इसमें आधुनिक उपकरण के साथ ही एक ट्रेनर भी तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने रीबन काटकर जिम का शुभारंभ किया। पुलिस कर्मियों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। इस मौके पर सीओ अजय लाल साह, आरआई देवेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...