लातेहार, दिसम्बर 7 -- बेतला, प्रतिनिधि। ग्राम कुटमू निवासी और झारखंड पुलिस में कार्यरत दामोदर रजक ने क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए समाज के गरीब-असहाय और बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया। वहीं कंबल पाकर गांव के बुजुर्ग- असहाय मालती मसोमात,बिगनी कुंवर,माको मसोमात,महेश्वर मिस्त्री,चरकू सिंह, किशुन सिंह, सरयू बैठा आदि काफी खुश दिखे और पुलिस जवान दामोदर के इस संवेदनशीलता की सराहना की। मौके पर दामोदर ने कहा कि गरीबों की मदद करने से उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है। यहां बता दें कि क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।गर्म कपड़ों के अभाव में लोग ठंड और कनकनी से ठिठुरने को विवश हैं।वहीं सरकारी कंबलों का अबतक वितरण नहीं होने से समाज के गरीब-असहाय और बुजुर्ग तबके के लोग ठंड से बुरी तरह प्रभावित ह...