उन्नाव, दिसम्बर 11 -- औरास। संवाददाता। सगे भाइयों के बीच चल रहे जमीन के विवाद में पुलिस के जबरदस्ती सुलह कराने पर किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के बेटे की तहरीर पर धोखाधड़ी, आत्महत्या को उकसाने की धाराओं में पांच नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। औरास थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 55 वर्षीय राकेश का अपने सगे भाई कृपाली और सुनील के साथ जमीन का विवाद लंबे समय से चल रहा था। मंगलवार शाम को थाने से वापस लौटते हुए राकेश ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। घर पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे रहीमाबाद के निजी अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे अजय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि तीन वर्ष पूर्व दादा हजारी लाल ने डेढ़ बीघा जमीन कृपाली और सुनील के नाम कर दी थी। इसके बाद दादा ने पांच बिसवा जमीन और पै...