हरदोई, मार्च 8 -- सांडी। मुरौली कठेरियान की दलित बस्ती में हुए संदिग्ध अग्निकांड मामले में पुलिस अभी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस आनन-फानन में पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ आगजनी करने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। मंगलवार की रात गांव मुरौली कठेरियान निवासी अमित उर्फ गब्बर और उसके चचेरे भाई रजनीश के साथ जन्डैल पुरवा ठेके पर शराब पीने के बाद नशे में कई लोगों से झगड़े की बात सामने आई थी। देर रात संदिग्ध तरीके से लगी आग के बाद वायरल एक वीडियो में पीड़ित पक्ष जण्डैलपुरवा और हसौलिया के लोगों को आग लगाने में दोषी बताते हुए सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। हालांकि सुबह पीड़ित अमित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के तीन नामजद दो समेत पांच लोगों पर दलित महिलाओं से मारपीट, जानमाल की धमकी ...