मैनपुरी, जुलाई 12 -- चौकी क्षेत्र से सोमवार रात घर के बाहर खड़ी हुई पिकअप को चोर चोरी कर ले गए थे। पीड़ित द्वारा पिकअप बरामदगी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। शुक्रवार देर रात थाना बिछवां के फर्दपुर में पिकअप लावारिश हालत में खड़ी मिली। सूचना पर पिकअप स्वामी व पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की पहचान की। नवीगंज निवासी अनुज कुमार पुत्र आत्माराम पाल पिकअप वाहन से गैस सिलेंडर वितरण कार्य करते हैं। वाहन के मालिक अवनीश शाक्य हैं। सोमवार को अनुज कुमार द्वारा पिकअप को गमा देवी मंदिर के समीप सहसपुर मार्ग स्थित अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया गया। तभी रात 1 बजे पिकअप स्टार्ट होने की आवाज होने पर अनुज के पिता ने आवाज लगाई। इतनी देर में मौके पर मौजूद दो व्यक्ति पिकअप को भगा ले गए। पीछा किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना 112 पुलिस को दी गई। पुलिस द...