अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। पुलिस का खौफ कहें या चोरों का पश्चाताप! जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जफरपुर गांव में हुई लाखों की चोरी की घटना ने अब चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। घटना के सप्ताह भर बाद लूटा हुआ सामान जिसमें कीमती जेवर को भी मंगलवार की रात घटना स्थल जफरपुर गांव में रखकर फरार हो गए। बीते एक अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने जफरपुर गांव निवासी दयाशंकर उपाध्याय के मकान में धावा बोलते हुए अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दिया था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की लगातार दबिश और इलाके में सक्रिय गश्त ने चोरों के हौसले पस्त कर दिए। भय और ग्लानि के बीच फंसे चोर ने अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी का पूरा माल वहीं लौटाकर अपनी 'ईमानदारी साबित ...