प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- रानीगंज। सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मचारी और कुछ लोगों के बीच तमंचे को लेकर बातचीत का वायरल बुलंदशहर के वीडियो को एक युवक ने रानीगंज का बताते हुए शेयर कर दिया। सलमान विद्रोही नाम की आईडी से शेयर वीडियो शेयर कर दिया गया। यह भी लिखा कि वीडियो रानीगंज थाना क्षेत्र का है। इस पर उप निरीक्षक राज नारायण यादव ने सलमान विद्रोही के नाम पर बनी फेसबुक आईडी के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक आईडी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में आरोपी का नाम खुलासा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...