आगरा, मार्च 27 -- अमांपुर के मोहल्ला इस्लाम नगर के रहने वाले इस्लाम नबी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस के द्वारा उसे अवैध रूप से हिरासत में रखने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के लिए आठ अप्रैल की तिथि नियत की है। अमांपुर के रहने वाले इस्लाम नबी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 30 दिसंबर 2024 की दोपहर बाद उसे पुलिस घर से अवैध रूप से ले गई। थाने में उसके साथ मारपीट की गई और एक जनवरी को उसके विरुद्ध ई रिक्शा चोरी का मामला दर्ज कर दिया। बिन अधिकार और उच्चाधिकारियों की अनुमति के पुलिस उसके घर में घुस गई। पुलिस की पिटाई से उसे शारीरिक चोटें भी आईं हैं। प्रार्थना पत्र में तत्कालीन थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई ...