हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी। लगातार ड्यूटी और काम का बोझ पुलिसकर्मियों का मानसिक तनाव बढ़ा रहा है। तनाव का शिकार होने वाले कर्मचारियों से अधिक पुलिस के अधिकारी हैं। इनकी पुलिस विभाग की ओर से संचालित मिशन संवाद शिविर में काउंसिलिंग की जा रही है। कुमाऊं में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी काउंसिलिंग का हिस्सा बन चुके हैं। पुलिसकर्मियों को तनाव से दूर और स्वस्थ रखने के लिए सीएम पुष्कर धामी की ओर से कुछ महीने पहले मिशन संवाद शिविर शुरू किया गया था। इसे आईजी कुमाऊं ने रेंज में प्राथमिकता के साथ लागू करवाया है। कुमाऊं रेंज के छह जिलों में अब तक तनाव प्रबंधन के 578 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें पुलिस के 1115 कर्मचारी और अधिकारी हिस्सा ले चुके हैं। इनमें 610 से अधिक निरीक्षक, दरोगा, एएसआई हैं। काउंसलिंग के तहत भौतिक और ऑनलाइन सेशन कराए जा...