शामली, मई 14 -- ऊन तिराहे के जिजौला मे प्लाटों पर अवैध कब्जा मुक्ति की मांग को लेकर भूख हडताल पर बैंठी महिलाओं द्वार तम्बू गाडने की खबर से हड़कम्प मच गया। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा धरनास्थल पर पहुॅचें। करीब दो घंटे की लम्बी बातचीत के बाद महिलाओं को तीन दिन के भीतर समस्या के समाधान व उचित कार्यवाही के आश्वासन पर धरने को समाप्त करा दिया गया। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव जिजौला में 10-12 महिलाओं ने ईदगाह समिति पर जबरण प्लाटों पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। पुलिस को मामले की शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद पीड़ित महिलाएं ईदगाह के पास तम्बू गाड़कर भूख हड़ताल पर बैठ गई। महिलायें दो दिनों तक भूख हडताल पर रही तो प्रशासन की नींद टूटी। सोमवार की रात्रि मे झिंझाना थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र...