मेरठ, नवम्बर 6 -- मुंडाली। नंगलामल स्थित आदि गुरु शंकराचार्य आश्रम के संस्थापक स्वामी दीपक ज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने पलायन थाना पुलिस के आश्वासन पर रोक दिया। पुलिस ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा के लिए शासन स्तर पर उनका प्रार्थना-पत्र भेजा जाएगा जिसके बाद संस्तुति होने पर सुरक्षा दी जाएगी। वहीं अवैध कब्रिस्तान को हटवाने के लिए चल रही जांच पड़ताल की गति को तीव्र कराया जाएगा ताकि जल्द ही समस्या का समाधान हो सके। बता दें कि पिछले कई महीनों से स्वामी नंगलामल में कब्रिस्तान की भूमि को लेकर चर्चा में है। उनका कहना है कि कब्रिस्तान अवैध है। यह भूमि आदि संत गुरु शंकराचार्य के शिष्यों की तपोस्थली व समाधि स्थल का हिस्सा है। वह अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर महाराज ने अपने शिष्यों के साथ आश्रम से पला...