बलरामपुर, अगस्त 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने एवं कोई भी सूचना पुलिस विभाग तक पहुंचाने के लिए एसपी विकास कुमार ने बलरामपुर पुलिस को नवीन सीयूजी नंबर जारी किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस के सभी अधिकारियों व थाना व चौकी प्रभारियों को नया सीयूजी नम्बर जारी किया गया है। लोग अब इसी पर सम्पर्क कर सकते हैं। नए सीयूजी नम्बर के अनुसार एसपी बलरामपुर का 9277800341, एएसपी 9277800342, सीओ नगर 9277800344, सीओ तुलसीपुर 9277800345, सीओ उतरौला 9277800346, सीओ ललिया 9277800347, सीओ यातायात 9277800348 जारी किया है। इसी तरह थाना कोतवाली नगर 9277800350, कोतवाली देहात 9277800351, गौरा चौराहा 9277800352, तुलसीपुर 9277800353, जरवा 9277800354, गैसड़ी 9277800355, पचपेड़वा 9277800356, उतरौला 9277800357, रेहरा बाजा...