सीवान, फरवरी 23 -- सीवान। जिले की पुलिस ने बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर शनिवार को नशा मुक्ति के लिए प्रभातफेरी निकाली। इस प्रभातफेरी में सैकड़ों पुलिसकर्मी व पदाधिकारी शामिल रहे। पुलिस केंद्र से प्रभातफेरी निकलकर चौक-चौराहा होते हुए समाप्त हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी अपने-अपने हाथों में स्लोगन लिखे बैनर के साथ हाथों में तख्तियां लिए दिखाई दिए। बताया गया कि प्रभातफेरी का उद्देश्य नशा मुक्त समाज बनाना है। नशा से दूरी बनाने को लेकर सभी से अपील भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...