धनबाद, मई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए बनी कैंटीन में सामान पर 25 से 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बुधवार को नए सिरे से कैंटीन की शुरुआत की। कैंटीन में रोजमर्रा की जरूरत के घरेलू सामान, फूड आइटम, ग्रोसरी, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रियायती कीमत पर उपलब्ध हैं। सामान पर 50 प्रतिशत जीएसटी डिस्काउंट है। मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, शंकर कामती, धीरेंद्र नरायण बंका, सुमित कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुजूर, प्रवीण कुमार, अर्जुन महथा, लक्ष्मण मेहता, चारू बेदिया, लोर सिंह मुंडा, रितेश सिंह व मस्तमौला यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...