संभल, मई 11 -- एसएम कॉलेज में प्रबंध तंत्र व प्राचार्य के बीच मामला शांत होने को नाम नहीं ले रहा है। नित नई बात सामने आ रही है। कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डा़ दानवीर यादव पुलिस के साथ पहुंचे। उनके पहुंचने पर प्राचार्य कार्यालय पर ताले लगा दिए गए। इसके बाद उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रहे वरिष्ठ परीक्षा केंद्र प्रभारी को परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की समस्या न आने के निर्देश दिए। इसके बाद वह अस्थायी कार्यालय लौट गए। तीन दिन पूर्व जहां प्राचार्य डा़ दानवीर यादव के पहुंचने पर प्राचार्य कक्ष सील कर दिया गया था। शनिवार को प्राचार्य पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यालय पहुंचे। प्राचार्य को देखते ही कॉलेज प्रशासन ने प्राचार्य कार्यालय पर पुलिस की मौजूदगी में ताले डाल दिए। पुलिस भी कॉलेज प्रशासन की का...