अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के भांकरी के पास से सेल्समैन सुभाष बाबू गुप्ता पुत्र नत्थी लाल गुप्ता निवासी मोहला गांधी नगर थाना गाँधी पार्क में पारले जी कंपनी के सेल्समैन है। यह गभाना क्षेत्र में दुकानदारों से पेमेंट लेने के लिए सारसौल से पचपेड़ा के लिए जा रहे थे। जैसे ही भांकरी गांव के पास पहुंचे तभी बाइक सवार लुटेरों ने सेल्समैन को रोका और उनसे पैसे आदि छीनने लगे। पैसे न मिलने पर मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर स्कूटी लेकर फरार हो गए। वहीं घायल द्वारा सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, पुलिस चौकी भरतरी सुधीर कुमार सहित थाना क्षेत्र की पुलिस चौकन्ना हो गई। पुलिस की सतर्कता को देखते हुए लुटेरे गांव बीद्यानागर के पास स्कूटी छोड़कर वहां से फरार हो गए। सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया कि स्कूटी आदि लूटने की सूचना मिली थी, पुलिस त...