हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- लालकुआं। लालकुआं पुलिस की तत्परता और ईमानदारी से 85 वर्षीय बुजुर्ग को उनकी खोई हुई नकदी वापस मिल गई। तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी दीवान सिंह नयाल ने थाना पहुंचकर बताया कि वे एसबीआई से Rs.15,000 रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी बैंक के पास उनकी पैसों की थैली गिर गई। हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला और कांस्टेबल तरुण मेहता ने तुरंत बाजार में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक व्यक्ति थैली उठाते दिखा। पुलिस ने उसकी पहचान कर थैली बरामद की और बुजुर्ग को धनराशि वापस दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...