श्रावस्ती, फरवरी 17 -- श्रावस्ती। मीडिया सेल व थाना कोतवाली भिनगा पुलिस की सतर्कता ने रविवार देर रात एक युवक की जान बचा ली। पुलिस मुख्यालय से मीडिया सेल को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आत्महत्या का संकेत देने वाला स्टेटस पोस्ट किया है। जिसमें वह जहर खाकर आत्महत्या का संकेत दे रहा है। लोकेशन सहित पोस्ट की सभी सूचना मिलते ही मीडिया सेल प्रभारी शशि शेखर जरोरा व सोशल मीडिया निगरानी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी रजत द्विवेदी ने कस्बा चौकी प्रभारी वीरपाल सिंह तोमर को अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने टीम के साथ 20 मिनट में बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर परिजन तथा युवक से मुलाकात की और युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया। पूंछताछ में युवक ने बताया कि परेशान होकर गलती से पोस्ट कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...