गया, नवम्बर 25 -- जिले में शराब माफियाओं की पकड़ इतनी मजबूत है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई और नाकेबंदी के बाद भी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज जिले के विभिन्न इलाकों में हजारों लीटर देसी-विदेशी शराब पकड़ी जा रही है, लेकिन माफिया अपने नेटवर्क और नए-नए तरीकों की मदद से पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, झारखंड से बिहार आने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में बाइकर्स गिरोह सबसे ज्यादा सक्रिय हो गई है। ये गिरोह छोटे-छोटे पैकेट और गैलन में शराब भरकर बाइक से जंगल के रास्तों से होकर बिहार में एंट्री करते हैं, जिससे पकड़ में आने की संभावना बेहद कम रहती है। गुरुपा, बाराचट्टी और फतेहपुर से सटे जंगलों के रास्ते शराब तस्करी का बड़ा सेफ जोन बने हुए हैं। रात होते ही इन पगडंडियों पर बाइकर्स की आवाजाही बढ़ जाती है और पुलिस टी...