शामली, नवम्बर 28 -- बाबरी में सालों से लगता आ रहा साप्ताहिक पैठ बाजार पुलिस ने आगे लिए लिए बंद करवा दिया। इस कारण शुक्रवार को लगने वाला पैठ बाजार बाबरी में नहीं लगा। पुलिस के मुताबिक पैठ बाजार बिना प्रशासनिक अनुमति के लिए लगाया जा रहा था। दूसरे बाबरी के स्थानीय व्यापारी इस पैठ बाजार को बंद करने की मांग करते आ रहे थे। थाना प्रभारी ने पैठ बाजार ठेकेदार को बुलाकर प्रशासन की बिन अनुमति के बाजार न लगाने के निर्देश दिए है। बाबरी के हिरणवाडा -बाबरी मार्ग पर करीब सात आठ साल से शुक्रवार में साप्ताहिक पैठ बाजार लग रहा था, लेकिन कई दिनों से स्थानीय स्थायी दुकान दार इस पैठ बाजार का विरोध कर रहे थे। इसको लेकर वह डीएम और एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिले थे। आईजीआरएस पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि ...