हल्द्वानी, अगस्त 10 -- हल्द्वानी। अमित मौर्या हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस की अपनी तकनीक नाकाम साबित हुई। लंबी-चौड़ी टीम बनाकर दिन-रात जांच में झोंक दिया गया, लेकिन हत्यारोपी निखिल जोशी ने काउंसलिंग के बाद ही हत्या का राज खोला। 4 जुलाई को अमित के पिता खूबकरन ने बेटे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज में अमित 12:19 बजे निखिल जोशी के साथ उसके घर के पास जाता दिखा। इसके बाद उसकी कोई लोकेशन नहीं मिली। अगले दिन निखिल के घर के पीछे पुलिस को गड्ढे में अमित की सिर और एक हाथ कटी लाश कट्टे में मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस ने निखिल को हिरासत में लिया और सिर व हाथ की खोज शुरू की। पुलिस ने हर तकनीक आजमाई, लेकिन निखिल ने हत्या कबूल नहीं की। सख्ती बढ़ने पर अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दूसरा रास्ता चुना। एसएसपी ...