कटिहार, दिसम्बर 15 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि: पुलिस की सख्ती से जहां शाम ढ़लते ही नशेड़ियों व स्मैकरों का जमघट लगता था। वहां अब विरानी छाई रहती है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्मैक व गांजा की तस्करी को लेकर विशेष अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है। शराब की तस्करी को लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग की नजरों से बच निकलना मुश्किल होता है लेकिन स्मैक जैसे सूखे नशे की खेप छोटे-छाटे पुड़िया में आसानी से एक से दूसरी जगह आसानी से पहुंचायी जा सकती है। स्मैक का नशा करने वालों को आसानी से पकड़ा भी नहीं जा सकता है। के राजेंद्र स्टेडियम में एक माह पूर्व तक शाम होते ही नशेड़ियों व स्मैकरों का जमघट लगना शुरू हो जाता था। देर रात तक यहां स्मैक की पुड़िया बेचने व नशे के लिए इसका उपयोग किए जाने का धंधा चलता था। पुलिस को कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी कार्रवाई के...